हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई ने तलाक़ के गवाह की शर्तो से संबंधित पूछे गए सवाल का जवाब दिया है। जो लोग शरई मसाईल मे दिल चस्पी रखते है हम उनके यहा पर पूछे गए सवाल और उसके जवाब के पाठ का उल्लेख कर रहे है।
प्रश्न: यह देखते हुए कि तलाक़ के गवाह को आदिल होना चाहिए, अगर कोई व्यक्ति खुद को आदिल नहीं मानता है, लेकिन कुछ लोग जो तलाक़ की वकालत रखते है उसे आदिल मानते हैं, तो क्या ऐसा व्यक्ति खुद को तलाक़ का गवाह बना सकता है या यह उसके लिए महफिल से निकल जाना वाजिब है?
उत्तर: महफ़िल से निकलना जरूरी नहीं है, लेकिन यह व्यक्ति उस महिला पर सही तलाक के असरात को मुरत्तब होने मे प्रभावी नहीं हो सकता।